छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बालह्रदय सुरक्षा योजना|child heart treatment Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बालह्रदय सुरक्षा योजना|child heart treatment Chhattisgarh

मुख्यमंत्री बालह्रदय सुरक्षा योजना|छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बालह्रदय सुरक्षा योजना|बालह्रदय सुरक्षा योजना|Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana

छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी परिवारों के 0 से 15 वर्ष के हृदय रोग पीडित बच्चों को उपचार उपलब्ध कराया जाता है। योजना अंतर्गत निम्नाकिंत 07 बीमारियां सूचीगत है योजना अंतर्गत साधारण सर्जरी हेतु 1.30 एवं जटिल सर्जरी हेतु 1.50 एवं वाल्व रिप्लेशमेन्ट हेतु 1.80 लाख रूपये की उपचार सहायता प्रदान की जाती है। राज्य मे चिन्हित अस्पतालों में उपचार संभव न होने पर राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेफर किये जाने के उपरांत राज्य के बाहर के अस्पतालों में ईलाज हेतु 1.30 रूपये की राशि चेक द्वारा संबंधित अस्पताल को प्रदान की जाती है।

छत्तीसगढ़ बालह्रदय सुरक्षा योजना 

मेरे दोस्तों आप सोच रहे होंगे हम बाल हृदय सुरक्षा योजना में किस प्रकार आवेदन करेंगे ?इसके लिए पात्रता क्या होगी ?इस योजना का उद्देश्य क्या है ?तो घबराने की जरूरत नहीं है मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें मैं आपको इतनी सारी जानकारी दूंगी| ताकि आप छत्तीसगढ़ बाल हृदय सुरक्षा योजना का पूरा पूरा लाभ ले सके|और बीमारी का इलाज मुफ्त में करवा सके|

छत्तीसगढ़ बालह्रदय सुरक्षा योजना उद्देश्य

  • छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी परिवारों के 0 से 15 वर्ष के हृदय रोग पीडित बच्चों को उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
  • योजना अंतर्गत निम्नाकिंत 07 बीमारियां सूचीगत है योजना अंतर्गत साधारण सर्जरी हेतु 1.30 एवं जटिल सर्जरी हेतु 1.50 एवं वाल्व रिप्लेशमेन्ट हेतु 1.80 लाख रूपये की उपचार सहायता प्रदान की जाती है।

बालह्रदय सुरक्षा योजना पात्रता

  1. छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य हैं |

  2. लाभ लेने वाला व्यक्ति गरीब होना चाहिए |
  3. उस की सालाना आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  4. वह सरकारी कार्यरत नहीं होना चाहिए

बालह्रदय सुरक्षा योजना लाभ

योजनांतर्गत पंजीकृत 7 बीमारियों के उपचार एवं शल्यक्रियाए हेतु सहायता दी जाती है |

बालह्रदय सुरक्षा योजना अस्पतालों की सूची

Sr.No. Hospital Name Address Contact No.
1 अपोलो अस्पताल बिलासपुर छ.ग. सीपत रोड, बिलासपुर छत्तीसगढ़ 07752404999
2 अपोलो बी. एस. आर भिलाई जुनवानी रोड, स्मृति नगर, भिलाई जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ 07884085100
3 नारायणा हृदयालया एमएमआई रायपुर धमतरी रोड, लालपुर रायपुर, छत्तीसगढ़ 07714210901
4 रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर छ.ग. अरविंद एंक्लेव, पचपेड़ी नाका, धमतरी रोड, एनएच – 43 रायपुर छत्तीसगढ़ 07712419193
5 श्री नारायणा अस्पताल रायपुर छ.ग. गंज मंदिर, सेक्टर-5, देवेन्द्र नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ 07713001234
6 श्री बालाजी अस्पताल रायपुर छ.ग. एकता चौक, दुबे कालोनी, मोवा, रायपुर, छत्तीसगढ़ 07713001234
7 स्कार्ट हार्ट सेंटर रायपुर छ.ग. पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के पास मर्हिमाता मंदिर,रायपुर – 492001,छत्तीसगढ़ 07713089100

मुख्यमंत्री बालह्रदय सुरक्षा योजना संपर्क 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें
पुराना नार्सेस छात्रावास प्रथमतल
डी.के.एस.परिसर छत्तीसगढ़ रायपुर 
टेलीफोन/फैक्स- 0771-2235616, 0771-4026201 
    या 
104 में संपर्क करें 

मुख्यमंत्री बालह्रदय सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन 

  • इसके बाद आपको इसका आवेदन पत्र डाउनलोड करके भरना होगा |

BalhridayForm

  • कृपया करके इस पत्र को ध्यान से पढ़े |
  • और भरे यदि आप इसमें कोई गलती करते हैं तो आपका फॉर्म रद्द हो जाएगा|
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  • आप इसका प्रिंट आउट भी अपने लिए संभाल कर रख सकते हो |

 click here: छत्तीसगढ़ बाल हृदय सुरक्षा योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

दोस्तों आपको योजना किस प्रकार की लगी कुछ भी पूछना चाहते हो तो कमेंट करो मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें

Massage (संदेश) : आशा है की "छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बालह्रदय सुरक्षा योजना|child heart treatment Chhattisgarh" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here