हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म 2019

हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म 2019

हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा आनलाइन आवेदन

हरियाणा राज्यशैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए गुरुग्राम की ओर से पांच नवंबर को प्रदेश में विभिन्न केंद्रों पर राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा एवं हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना 2018 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा  

परीक्षा में भाग लेने के लिए scertharyana.gov.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इस परीक्षा में फ्री भाग लिया जा सकता है। इस परीक्षा का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चुनना है। इस परीक्षा के द्वारा चयनित एक हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। जिनमें 750 छात्रवृत्तियां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सरकारी, अनुदान प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले और 250 छात्रवृत्तियां हरियाणा में स्थित सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड या अन्य समकक्ष बोर्ड से संबंधित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए होगी।

राष्ट्रीय व हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 14 अगस्त से 25 सितंबर तक एससीईआरटी की वेबसाइट एससीईआरटी हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

एनटीएसई ऑनलाइन आवेदन पत्र 

  • परीक्षा में भाग लेने के लिए scertharyana.gov.in पोर्टल पर जाऍं।
  • आवेदक ई- मेल Id दर्ज करें।
  • फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण-पत्र, अशक्तता प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर, पिन कोड, राज्य कोड, स्कीम कोड, आयु आदि।
  • आवेदन-पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद “SUBMIT” करें।

हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा योजना 2019 एप्लीकेशन फॉर्म |Haryana vigyan prtibha khog priksha yojana Application form

click here

परीक्षा सहायता :

  • परीक्षा के लिए: – 0124-231490 9, 2301981,
  • ऑनलाइन फॉर्म के लिए: – 9899666647, 971739 9 50, 9717356311, 98 9918 9 3 9 3 (9:00 से 5:00)
  • ई-मेल:- examwing3@gmail.com,
  • पता: – एक्सम शाखा, एससीईआर हरियाणा, सोहाना रोड, गुरुग्राम|

Massage (संदेश) : आशा है की "हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म 2019" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here