Computer Virus क्या है और इसे ख़तम करने का तरीका |What is Computer Viruses and How to Remove it

Computer Virus क्या है और इसे ख़तम करने का तरीका |What is Computer Viruses and How to Remove it

Computer Virus क्या है और इसे ख़तम करने का तरीका

नमस्कार दोस्तों स्वगत है , आप का motivationalthoughts.in ब्लॉग में आज हम एक और नई पोस्ट के साथ वापस आये है, अगर आप Computer Virus क्या होता है, इंटरनेट पर इसी टॉपिक को ढूढ़ रहे है ,

आप सही जगहा पोस्ट पढ़ रहे है, आज हम आप को Computer Virus क्या होता है, और इसे ख़तम कर सकते है , तो इस पोस्ट को आंत तक पढ़े ताकि आप अपने computer के Virus को ख़त्म कर सके।

कंप्यूटर वायरस क्या है?

Computer Virus एक Malicious software program है, जो कंप्यूटर संचालन तरीकों को बदलने और उन्हें नुकसान पहुचाने के लिए design किया जाता है।यह computer virus अपने code को computer में निष्पादित (execute) करने के लिए किसी document अथवा computer program के साथ attach होकर संचालित होता है और धीरे – धीरे आपके कंप्यूटर में फैलता जाता है।एक computer virus में अप्रत्याशित और हानिकारक प्रभाव पैदा करने की क्षमता होती है।

आमतौर पर यह computer virus कमजोर सिस्टम (Vulnerable system) पर सबसे अधिक infect करते है।एक बार computer system में execute हो जाने के बाद यह आपके program और files को damage कर सकते है. इसके अलावा यह कंप्यूटर की performance slow करते है साथ ही system software को पूरी तरह काम करने से रोकते है।इन computer virus को बनाने का उद्देश्य कमजोर सिस्टम को संक्रमित करना, व्यवस्थापक नियंत्रण हासिल करना और सवेंदनशील डेटा चोरी करना होता है।

हैकर्स दुर्भावनापूर्ण इरादे से “computer virus” डिज़ाइन करते है और online user को धोखा देकर वायरस को उनके सिस्टम तक पहुचा देते है।यह computer virus आपके system में कई तरह से आ सकता है।सबसे प्रमुख विधि जिसके द्वारा वायरस फैलता है, वह emails के माध्यम से होता है. जैसे email attachment को खोलना, किसी infected website पर जाना, executable files पर click करना या infected websites advertisement को खोलने से भी यह आपके सिस्टम तक पहुँच सकता है. इसके अलावा वायरस युक्त USB drive से भी आपके कंप्यूटर में virus फैल सकता है।

कंप्यूटर वायरस का इतिहास

Robert Thomas , वो सबसे पहले engineer थे जिन्होंने BBN Technologies में काम करते वक़्त सबसे पहले computer virus को develop किया सन 1971 में।

जिस original wild computer virus को सबसे पहले track किया गया था पुरे computer virus के history में वो था “ Elk Cloner.” ये Elk Cloner ने पहले Apple II operating systems को infect किया था वो भी floppy disks के माध्यम से. इस virus को develop किया था Richard Skrentaने सन 1982 में, जो की उस समय एक teenager था।

माना की computer viruses को prank के हिसाब से design किया गया था, लेकिन इससे ये मालूम पड़ता है की एक malicious program को अगर computer के memory में install कर दिया जायेगा तब ये ऐसे बहुत से काम कर सकता है जो की user को system चलाने से आगे रोक भी सकता है और उनका इन malicious program के ऊपर थोडा भी control नहीं रहेगा।

इन मालिसियस प्रोग्राम्स को कंप्यूटर वायरस का नाम देने वाला सबसे पहला व्यक्ति  था "फ्रेड कोहेन" ,जिन्होंने सन 1983 में यह नाम रखा था। यह नाम तब सामने आया जब उन्होंने आपने एक एकेडेमिक्स पेपर में प्रोग्राम्स का नाम टाइटल किया था "कंप्यूटर वायरस-थिओरी एंड एक्सपेरिमेंट्स " जहाँ पर उन्होंने मालिसियस प्रोग्राम्स के बारे में पूरी जानकारी दी थी।

कंप्यूटर वायरस क्या कर सकते हैं?

Computer virus, computer में मौजूद data को corrupt या फिर delete कर सकते हैं।आपके hard disk में store किये हुए data को पूरी तरह से ख़तम कर सकते हैं. computer virus e-mail attachments के जरिये दुसरे computers में भी जा कर उनके computers को ख़राब कर देते हैं।

Virus आपके computer की speed को बहुत धीमा कर देता है।ये आपके files और program को नष्ट कर देता है।

What is Malware? Malware क्या है । 

Malware का पूरा नाम Malicious Software है यह एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो कंप्यूटर को हानि पहुचाता है । इसका तात्पर्य है ख़राब सॉफ्टवेर जो की बिलकुल भी ठीक नहीं है यदि यह system में आ जाते है तो ये System को पूरी तरह से ख़राब कर सकते है । Malware भी virus का नाम है  जो आपके system के data को धीरे धीरे ख़तम करने लगता है । Malware हमारे system  में इन्टरनेट से आते है क्योंकि इन्टरनेट से जानकारी हासिल करते समय हम किसी Malicious Site पर चले गए या कही से pirated software ,games,movies डाउनलोड कर लेते है तो Malware online हमारे कंप्यूटर में आ जाते है ।

Malware तीन प्रकार के होते है । Virus,Worms, Trojan Horse ये तीनो अलग है और तीनो का कार्य भी अलग अलग है और तीनो अलग अलग तरीके से कंप्यूटर को ख़राब करते है ।

a. सबसे पहले हम बात करते है Worms की Worms एक virus की तरह होते है लेकिन ये अपने आप की संख्या को multiply कर लेते है अर्थात अपने आप को ज्यादा से ज्यादा फैलाने की कोशिश करते है यदि आपके system में Worms आ गया है तो वो अलग अलग File की बहुत सारे Copies बनाना शुरू कर देते है । जिसकी वजह से system धीमा हो जाता है और यदि उसी File को हम Copies कर दूसरे कंप्यूटर के साथ Share करते है तो Worms वहाँ भी जाकर Files की बहुत सारी Copies बनाकर उस कंप्यूटर को भी Slow कर देता है ।

b. Virus:- Virus आपके कंप्यूटर की File और Software को corrupt कर सकता है । उदाहरण आपके कंप्यूटर में एक M.S word का document है यदि उसमे Virus आ जाता है तो वो आपके M.S Word के document के Data को मिटा देगा  या फिर उस Document को Corrupt कर देगा । जिससे की Virus की वजह से आपको उस Document से कोई जानकारी नहीं मिल पायेगी और Virus कभी कभी Word Processing software को पूरी तरह से Corrupt कर सकती है और आप उस Corrupt File का उपयोग करते है या Share करते है तो ये Virus दूसरे  कंप्यूटर में जाकर उसके System को ख़राब कर देता है ।

c. Trojan Horse :-यह एक खतरनाक Malware है ये Malware आपके कंप्यूटर में पहचान छूपा के आते है । जैसे मान लीजिये आप इन्टरनेट  का उपयोग कर रहे है कर रहे है तो आपने  किसी Website पर Visit किया। और आपने वहाँ पर किसी Advertisement दिखाई देता है और आप उस में क्लिक कर देते है । तो Trojan Horse Malware आपके कंप्यूटर में उसके ज़रिये ही आ जाएगा और आपको इसकी खबर भी नहीं होगी और आपका System पूरी तरह से ख़राब कर देगा । यह बहुत सारे सॉफ्टवेयर के रूप में इन्टरनेट पर मौजूद रहते है । यदि यह आपके कंप्यूटर में आ जाते है तो ये आपके Computer को slow करना शुरू कर देते है । उसके साथ ही वो एक दरवाज़ा खोल देते है जिससे और Virus और Worms आपके कंप्यूटर में आ जाए ।

Massage (संदेश) : आशा है की "Computer Virus क्या है और इसे ख़तम करने का तरीका |What is Computer Viruses and How to Remove it" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here