Java क्या है और कैसे सिखे? What is Java and How To Write it

Java क्या है और कैसे सिखे? What is Java and How To Write it

Java क्या है और कैसे सिखे?

हेलो! दोस्तों आप का फिर से स्वागत हमारे मोटिवेशनल वेबसाइटस पर आज हम दोस्तों बात करने वाले है बहुत ही ज्यादा काम में आने वाली लैंग्वेज के बारे में जो की है डी जावा और दोस्तों आपको हमने इससे पहले हमने आपको 

Algorithm क्या है और आसानी से कैसे लिखें?  इसकी जानकारी दे राखी है अगर आप ने नहीं देखा तो जल्दी से आप उसे देख लेना।तो शुरू करते है जावा-

आपने Java का नाम सुना ज़रुर होगा, लेकिन आपको इस विषय में अधिक जानकरी नही होगी, इसलिए आज हमारी हिंदी सहायता की टीम आपको बताएगी Java Kya Hota Hai और Java Ka Itihas क्या है, चलिये तो शुरू करते है Java Kya Hai Hindi Me

दोस्तों Java एक Computer Programming Language है, Java Programming Language का उपयोग Web Application, Program Or Software को Run करने के लिए किया जाता है|

लगता है आपको पूरी तरह समझ नहीं आया होगा और अब आपके मन में ये सवाल घूम रहा होगा की Java Programming Kya Hai, चलिए तो थोड़ा विस्तार से जानते है What Is Java In Hindi.

जावा क्या है?

आज हम सीखेंगे की जावा प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? What is Java and why do I need it?जावा का इतिहास (History of Java in Hindi) जावा की विशेषताएं (Features of Java in Hindi) Learn Java Programming in Hindi  आदि। जैसा की हम जानते है की जावा एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा (Object Oriented Programming Language) है। इसे “ उच्च-स्तरीय भाषा ” (High Level Language) के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसे मानव द्वारा आसानी से पढ़ा और लिखा जा सकता है, अगर आप पहले “” प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सीख चुके हैं तब आपको जावा (Java) प्रोग्रामिंग भाषा सीखने में कोई परेशानी नही होगी क्योंकि जावा लैंग्वेज “C” एवं “C++” का मिला जुला रूप होता है।

जावा तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय प्रोग्रामिंग भाषा है इसलिए इसका इस्तेमाल हम वेब आधारित प्रोग्रामिंग (Web Based Programming), मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट (Mobile Application Development), गेम्स डेवलपमेंट (Game Development) आदि में भी किया करते है। कंप्यूटर से डेटा सेंटर (Data Center) तक, वैज्ञानिक सुपर कंप्यूटर गेम कंसोल्स इंटरनेट से मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तक, जावा (Java) हर जगह उपयोग किया जाता है।

Java Full Form

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग है जो सोचते है की जैसे आज हर चीज़ का कोई न कोई Full Form होता है, तो Java का भी Full Form ज़रुर होगा, लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की Java का कोई Full Form नहीं होता है, Java एक High Level Computer Programming Language है|

उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा Java Programming Language In Hindi, चलिए तो अब जानते है Java Ka Itihas क्या है, इसकी शुरुआत कैसे हुई, लेकिन उससे पहले ये जान लेते है की आखिर Java Ki Khoj Kisne Ki

JAVA INVENTOR – JAMES GOSLING

जावा का इतिहास क्या है?

Java Ka Itihas बहुत पुराना नहीं है, Java एक प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसे Sun Microsystems नामक कंपनी के द्वारा विकसित किया गया था और Java को 1995 में प्रकाशित किया गया था|

Java की शुरुआत James Gosling ने अपने साथी कंप्यूटर वैज्ञानिक मित्रों के साथ मिलकर की थी, इस परियोजना को चलाने के लिये Sun Microsystems ने C++ भाषा के साथ निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की योजना तैयार की, लेकिन James Gosling C++ प्रोग्रामिंग भाषा से संतुष्ट नहीं थे|

इसलिए James Gosling ने यह तय किया की वह अपनी ख़ुद की एक प्रोग्रामिंग भाषा बनाएँगे, उसके बाद उन्होंने ओक (OAK) नामक अपनी ख़ुद की एक प्रोग्रामिंग भाषा बनाई, जिसका नाम उन्होंने अपने ऑफ़िस की खिड़की से दिखने वाले पेड़ (OAK) के उपर रखा|

ओक (OAK) C++ भाषा के सिंटेक्स पर आधारित थी, लेकिन ओक (OAK) C++ की तुलना में सरल, अधिक स्टेबल और बेहतर नेटवर्क समर्थन प्रोग्रामिंग भाषा थी| फिर ओक (OAK) भाषा का नाम 1995 में बदलकर Java रख दिया था|

तो दोस्तों ये थी जानकारी What Is Java Programming Language In Hindi में, अब जानते है की Java Programming Kya Hai और कैसे काम करती है|

Java Version का इतिहास

समय के साथ साथ JAVA के अलग अलग Version को Release किया गया उनकी जानकारी निचे दी गई है।

  • JDK Alpha and Beta (1995)
  • JDK 1.0 (23 Jan, 1996)
  • JDK 1.1 (19 Feb, 1997)
  • J2SE 1.2 (8 Dec, 1998)
  • J2SE 1.3 (8 May, 2000)
  • J2SE 1.4 (6 Feb, 2002)
  • J2SE 5.0 (30 Sep, 2004)
  • Java SE 6 (11 Dec, 2006)
  • Java SE 7 (28 July, 2011)
  • Java SE 8 (18 March, 2014)

जावा कैसे सीखे 

Programming के Demand के मुताबिक अगर आपको Programming के Fundamentals पता हैं तो आपको java सीखना चाहिए. क्यूंकि आप Software Develop करके और play Store में app बनाके आप लाखों में Income कर सकते हो. इसी लिए मेरी सलाह है आप कुछ Tutorial Sites से या YouTube से Video Series देख के आसानी से सिख सकते हो. निचे कुछ channel के नाम और Websites की list दी गई हैं जहाँ से आप Java सिख सकते हो।

JAVA सिखने के लिए Tutorial Site के नाम

https://www.tutorialspoint.com/java/

https://www.codecademy.com/learn/learn-java

https://www.udemy.com/java-tutorial/

https://www.w3schools.in/java-tutorial/

https://www.youtube.com/results?search_query=java+tutorial+

Massage (संदेश) : आशा है की "Java क्या है और कैसे सिखे? What is Java and How To Write it" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here