
GST सुविधा केंद्र कैसे खोलें?- खोलें GST सुविधा केंद्र और कमाएं लाखों
GST Shuvidha Kendra:-
देश में Goods & Service Tax (GST) लागू होने से जहां बिजनेस करना आसाना हो गया है | वहीँ आज भी लोगों को GST को समझने और GST File में करने में बहुत परेशानी आती है | ऐसे में देश के बहुत से व्यापारी चाहते हैं कि कोई GST को समझने और GST File में करने में उनकी मदद करे इसके लिए वो अच्छी रकम देने को भी तैयार हैं |
इस तरह कहा जा सकता हैं कि Goods & Service Tax (GST) लागू होने से न केवल बिजनेस करना आसान हुआ हैं बल्कि इसके साथ ही यहां कमाई के अनेक अवसर बने हैं | GST लागू होने से अब कारोबारियों को Financial Report file करने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए कई कंपनियां “GST Shuvidha Kendra” खोल रही हैं | वो भी मात्र 25 हजार रुपए में | GST सुविधा केंद्र खोलकर आप हर माह 30 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं |
GST सुविधा केंद्र क्या हैं:- What is GST Shuvidha Kendra
GST सुविधा केंद्र एक ऐसी जगह है, जहाँ पर लोगों को GST से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाती हैं | इसमें जुड़ने वाले लोग व्यापारी, कारोबारी एवं उद्योगपति आदि होते हैं | इसे GST सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों के माध्यम से यानि उनसे फ्रैंचाइज़ी लेकर खोला जाता हैं | इसमें आप लोगों की GST से संबंधित समस्या का हल कर उनसे कुछ शुल्क लेकर कमाई करते हैं |
GST सुविधा केंद्र का मतलब एक ऐसा सेंटर से है जिसके द्वारा छोटे व्यापारियों और मध्यम व्यापारियों को मदद करना हैं | GST के बारे में अनेक प्रकार के सुविधाएँ ग्राहक को मुहैया कराई जाती है | GST के लागू होने से व्यापारियों को Financial Report file में बहुत तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं, ये सब कठिनाइयों को देखते हुए कई कम्पनिया GST सुविधा केन्द्र खोल रही है |
GST Shuvidha Kendra खोलने के लिए पात्रता:-
- GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आवेदक को ग्रेजुएट होना चाहिए।
- आवेदक को Accounting की भी जानकारी होनी चाहिए |
- आवेदक को कंप्यूटर और MS Excel की बेसिक जानकारी होनी चाहिए |
- आवेदक के पास न्यूनतम 100 वर्ग फीट की जगह Commercial क्षेत्र में होनी चाहिए |
- GST सुविधा केंद्र के लिए दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, Card Swipe Machine, morpho device, internet connection होना आवश्यक है |
GST सुविधा केंद्र खोलने के लाभ:-
- GST सुविधा केंद्र खोल कर उद्दमी बहुत से ग्राहक का GST Registration और Return File कर सकते हैं |
- GST सुविधा provider द्वारा अपना software भी प्रदान किया जाता हैं |
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह हैं, कि आप इसे अपने खुद के शहर में open कर वहां के लोगों को यह सुविधा प्रदान कर सकते हैं | इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं हैं |
- इसमें आपको केवल कुछ उपकरणों को खरीदने के लिए खर्चा करना होगा, इसलिए इस व्यवसाय के माध्यम से आपको पैसे भी काफी अधिक खर्च करने की आवश्यकता नहीं है |
- इसके अलावा इस सुविधा केंद्र से व्यापारियों को तो सहायता मिलेगी ही, साथ ही इससे आपको भी फायदा होगा, क्योकि आप उनसे इसके बदलें में कुछ शुल्क लेकर कमाई कर सकेंगे |
GST सुविधा केंद्र की सेवाएं:-
- GST सुविधा केंद्र में आप लोगों को सबसे पहले तो GST रिटर्न फाइलिंग करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं, जिसमें लोगों को काफी परेशानियों को फेस करना होता हैं.
- इसके साथ ही आप लोगों को जीएसटी नम्बर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा, Accounting एंड बुक कीपिंग, आयकर ऑडिट, उद्योग आधार एवं CA Certification आदि की भी सुविधा प्रदान कर सकते हैं.
- GST के अलावा आप कुछ अन्य सुविधा जैसे दस्तावेजों को स्कैन करना, डिजिटल सिग्नेचर बनाना यहां तक कि बिजली बिल का भुगतान करना, पैन कार्ड बनवाना, डीटीएच एवं मोबाइल रिचार्ज करना आदि भी कर सकते हैं.
- इसके अलावा यह भी ख़बरें आ रही हैं, कि आने वाले समय में इन सुविधा केन्द्रों में रेलवे टिकेट बुकिंग, फ्लाइट टिकेट बुकिंग, यूटिलिटी बिल भुगतान, General Insurance जैसी कुछ सरकारी वित्तीय सेवाएं को भी शुरू किया जा सकता हैं |
GST Shuvidha Kendra शुरू करने में कुल निवेश:-
GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले जगह के लिए निवेश करना होगा, इसके बाद आपको इसमें जो उपकरण चाहिए, होंगे उसे खरीदने का खर्चा करना होगा | और साथ ही यदि आप अपने इस GST सुविधा केंद्र में कर्मचारियों को रखते हैं, उन्हें वेतन आदि के लिए पैसों का निवेश करना होगा | इसलिए आपको कुल मिलाकर 30 से 40 हजार रूपये तक का खर्चा हो सकता है |
GST सुविधा केंद्र से कमाई कितनी होगी :-
- यदि लोग आपके पास GST चालान बनवाने के लिए आते हैं तो कंपनी यह सुविधा देकर उनसे 300 रूपये तक का चार्ज करती हैं | जिसके बदलें में आपको कुछ 30 – 40% तक का कमीशन मिल सकता हैं |
- इसी तरह से नये GST संख्या के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यदि लोग आपके GST सुविधा केंद्र में आते हैं, तो कंपनी उसके लिए उनसे 750 रूपये तक पैसे प्राप्त कर सकते हैं और इसमें भी आपको 30 से 40% तक का कमीशन मिल सकता हैं |
- इसके अलावा डिजिटल सिग्नेचर करवाने पर आप ग्राहकों से 650 रुपये तक चार्ज वसूल सकते हैं | और इसके लिए 20 से 30 प्रतिशत तक का कमीशन आपको मिलेगा |
GST सुविधा केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें:-
- सर्वप्रथम आप आधिकारिक वेबसाइट में जायें और वहां Homepage पर ही आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जहाँ से आपको Contact बटन पर क्लिक करना हैं |
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म का फॉर्मेट खुलेगा आपको इसे भरना हैं और साथ ही इसमें आपको अपनी कुछ जानकारी के साथ उस एरिया का भी विवरण देना होगा जहाँ पर आप यह केंद्र खोलना चाहते हैं |
- इसके बाद अंत में आप अपने फॉर्म को सबमिट कर दें | फिर कंपनी के जो एक्सपर्ट होंगे वे आपसे सीधे संपर्क करेंगे | और आपको Approval देंगे | Approval देने के बाद वे आपसे लगभग 20 हजार रूपये तक का डिमांड ड्राफ्ट ले सकते हैं, और उसके बदलें में वे आपको इसके लिए कुछ उपकरण एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे | इस तरह से आपको GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी प्राप्त हो जाएगी |
Massage (संदेश) : आशा है की "GST सुविधा केंद्र कैसे खोलें?- खोलें GST सुविधा केंद्र और कमाएं लाखों" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com
दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.
इसे भी पढ़े :
- Pen Drive क्या है और कैसे काम करता है? What is Pen Drive and How its Works
- Input Device क्या है और इसके प्रकार | What is Input Device and its Types
- यूँ ही नहीं होती हैं ज़िन्दगी में तब्दीलियाँ, रोशन होने के लिए मोम को भी पिघलना पड़ता हैं !!
- Output Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its TypesOutput Device क्या है और इसके प्रकार | What is Output Device and its Types
- Linux क्या है, इसका इतिहास और फायदे | What is Linux and What its History and Benefits