पानी में गिर जाए फोन या बारिश में भीग जाए, ये TIPS आएंगी बचाने में काम

पानी में गिर जाए फोन या बारिश में भीग जाए, ये TIPS आएंगी बचाने में काम

पानी में गिर जाए फोन या बारिश में भीग जाए, ये TIPS आएंगी बचाने में काम

  1. मोबाइल पानी से भीग जाए और आप ये बात सर्विस सेंटर वाले को ना भी बताए तो भी उसे देखती। अंदाजा लग जाता है कि आपको मोबाइल पानी से भीगा है, उसके पीछे का  रीज़न यह है कि मोबाइल में व्हाइट कलर का वॉटर इंडिकेटर लगा होता है, जो कि पानी के कॉन्ट्रैक्ट में आती पिंक कलर का हो जाता है। जिसे उसे देखते ही अंदाजा लग जाता है कि आपको मोबाइल पानी से भीगा दिखाएं।आप चाहे बताये या ना बताये

  2. उस दूसरी impotant बात यह है कि मोबाइल के पानी से भीगते ही plz उसे स्विच ऑन ना करे और ना ही उसे पंखे के आगे रखे। इन फैक्ट अगर आप mositure को सूखा ही चाहते हैं तो आप उसे चावल के पैकेट में डाल दे क्योंकि चावल में mositure को  सुखनी की प्रोपटी होती है, जिससे आपका मोवाइल बच सकता है। ये दोनों फैक्ट जान के आपको कैसा लगा?

  3. मोबाइल पानी से भीग जाए और आप ये बात सर्विस सेंटर वाले को ना भी बताए तो भी उसे देखती। अंदाजा लग जाता है कि आपको मोबाइल पानी से भीगा है, उसके पीछे का  रीज़न यह है कि मोबाइल में व्हाइट कलर का वॉटर इंडिकेटर लगा होता है, जो कि पानी के कॉन्ट्रैक्ट में आती पिंक कलर का हो जाता है। जिसे उसे देखते ही अंदाजा लग जाता है कि आपको मोबाइल पानी से भीगा दिखाएं।आप चाहे बताये या ना बताये उस दूसरी impotant बात यह है कि मोबाइल के पानी से भीगते ही plz उसे स्विच ऑन ना करे और ना ही उसे पंखे के आगे रखे।

फोन सुखाने के लिए न करें ये गलती

अक्सर लोग फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, यह तरीका बिल्कुल गलत है. इससे फोन की चिप में पानी सूखने के बजाए नुकसान हो सकता है. फोन को सुखाने के लिए धूप (डायरेक्ट सनलाइट नहीं) या फिर पंखे की हवा का इस्तेमाल करें. इससे फोन के मदरबोर्ड पर लगी चिप में नमी नहीं आती.

पानी में गिर गया है स्मार्टफोन तो घर पर ही करें ठीक | BGR India

सिलिका जेल के साथ गीला मोबाईल रखें (Put Wet mobile with Silica Gel balls) :

आपने नए टिफिन, वॉटर बॉटल, जूते के डिब्बे आदि में एक सील्ड पुड़िया पड़ी देखी होगी जिसपर “DO NOT EAT” लिखा होता है. इसके भीतर कांच जैसी दिखनेवाली राई जितनी बड़ी जैसी गोलियां होती हैं जिसे सिलिका कहते हैं.

ये मार्केट में भी मिल जाती हैं. ये पैकेट लेकर किसी कांच या प्लास्टिक के डिब्बे में डाल दें, साथ में मोबाइल भी रख दें और डिब्बे का ढक्कन टाइट बंद कर दें। 

कम से कम 12-24 घंटे तक मोबाईल को Desiccant packets के साथ रखा रहने दें। ये तरीका कच्चा चावल से ज्यादा नमी सोखता है और टाइम भी कम लगता है.

कुछ सावधानियाँ – Precautions :

a) अगर मोबाइल समुद्री पानी (Sea Water) में गिर गया हो तो मोबाईल की बैटरी निकालकर साफ पानी से धो लें। नमक के पानी से भीगे मोबाईल को सीधे सुखाने पर फोन के अंदर पानी तो सुख जाएगा लेकिन नमक के क्रिस्टल जम जाएंगे जोकि मोबाइल के Fragile Components खराब कर सकते हैं।

b) मोबाईल को सुखाने के लिए Hair-Dryer का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। गरम हवा से मोबाइल के प्लास्टिक पुर्जे या सर्किट गल कर खराब हो सकते हैं। इसी तरह कुछ लोग Oven में मोबाइल सुखाने की कोशिश करते हैं जोकि गलत है।

c) जब तक मोबाईल पूरी तरह सूख न जाए, Mobile में ईयरफोन जैक या चार्जिंग पोर्ट को बिल्कुल प्रयोग न करें। ऐसा करने से इनमें जमा पानी या नमी फोन के अंदर घुस सकता है। इस जानकारी को Whatsapp और facebook पर दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जिससे उनकी भी मदद हो सके।

Massage (संदेश) : आशा है की "पानी में गिर जाए फोन या बारिश में भीग जाए, ये TIPS आएंगी बचाने में काम" आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि Motivational Thoughts को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। आप अपने सुझाव निचे कमेंट या हमें मेल कर सकते है!
Mail us : jivansutraa@gmail.com

दोस्तों अगर आपको हमारा post पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. आप हमसे Facebook Page से भी जुड़ सकते है Daily updates के लिए.

इसे भी पढ़े :

Leave a Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here